दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार जम्मू कश्मीर के हालातों के लिये जिम्मेदार: कांग्रेस

यासीन मलिक के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर महबूबा मुफ्ती ने उनकी रिहाई की मांग की. इसे लेकर कांग्रेस ने उनके साथ-साथ बीजेपी को भी घेरा. पढ़ें पूरी खबर......

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला.

By

Published : Apr 24, 2019, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यासीन मलिक के गिरते स्वास्थ्य के मद्देनजर एक बार फिर उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने की अपील की है. दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुफ्ती की मांग के बाद कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि पूर्व में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार ही राज्य में 'हिंसा' के लिए जिम्मेदार है.

प्रेस वार्ता करते कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'INC का मानना ​​है कि यासीन मलिक सहित हर व्यक्ति के लिए कानून का शासन बरकरार रहना चाहिए और यह एक ऐसी कॉल है जिसे भारत सरकार और हमारे सांसदों को लेने की जरूरत है, महबूबा मुफ्ती को नहीं.'


दरअसल, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए, क्योंकि वह बीमार है. साथ ही, जमात-ए-इस्लामी के अन्य सदस्यों को भी रिहा किया जाना चाहिए. साध्वी प्रज्ञा पर कई गंभीर आरोप हैं, उन्हें तो रिहा कर दिया गया है.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)


महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा, 'अगर उनके साथ कुछ बुरा होता है, तो परिणाम विनाशकारी होगा.'

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)


बता दें, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने यासीन मलिक को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मलिक को पेश करने का निर्देश देने की मांग की। कोर्ट ने इस पर बचाव पक्ष के वकील से जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details