दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा : सीएए और जामिया हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा - राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर

विपक्षी सदस्यों द्वारा जामिया हिंसा, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का मुद्दा उठाने की मांग पर जोर देने के चलते राज्यसभा की बैठक बार-बार स्धगित करनी पड़ी. सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित हो गई है.

ETV BHARAT
राज्यसभा

By

Published : Feb 3, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और जामिया में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का राज्यसभा में हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है.बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सूचित किया कि उन्हें विपक्षी दलों के नेताओं ने कई मुद्दों पर बहस के लिए नोटिस दिया है.

नायडू ने यह भी बताया कि भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी ने संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित.

उन्होंने कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने अपने मुद्दे उठा सकते हैं, इसके लिए शून्यकाल स्थगित करना आवश्यक नहीं है.

सभापति ने कहा कि सदस्यों के समक्ष विकल्प मौजूद हैं और राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि विभिन्न मुद्दे उठाने के लिए बेहतरीन आधार है.

नायडू जब अपनी बात कह रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, माकपा के टी के रंगराजन तथा अन्य सदस्य अपने अपने मुद्दे उठाने पर जोर देने लगे.

सभापति ने कहा कि उन्होंने व्यवस्था दे दी है.

बहरहाल, सदस्यों के अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण उन्होंने 11 बज कर करीब 15 मिनट पर बैठक को दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details