नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और जामिया में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का राज्यसभा में हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है.बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सूचित किया कि उन्हें विपक्षी दलों के नेताओं ने कई मुद्दों पर बहस के लिए नोटिस दिया है.
नायडू ने यह भी बताया कि भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी ने संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
उन्होंने कहा कि सदस्य राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपने अपने मुद्दे उठा सकते हैं, इसके लिए शून्यकाल स्थगित करना आवश्यक नहीं है.