नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच राहुल गांधी के बयान को लेकर तल्खी जारी है. एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राहुल के 'डंडा मार' वाले बयान पर तंज कसा था. आज फिर से लोकसभा में इसी बयान पर हंगामा मच गया. कांग्रेस नेता मणीकम टैगोर केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की ओर दौड़ते हुए दिखे. इस बीच लोकसभा के बेल में भाजपा और कांग्रेस सांसद आ गए. स्पीकर ने तुरंत ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
घटना के समय लोकसभा में मौजूद बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस सांसद मणीकम टैगोर ने उनकी तरफ बढ़े. यह लोकतंत्र के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
लोकसभा में हुए हंगामे के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी के उकसाने के बाद, विपक्षी लोगों ने 'डंडा' रास्ता दिखाने की सोची. यहां सदन में डॉ. हर्षवर्धन के साथ दुर्व्यवहार का एक प्रयास किया गया. यह कांग्रेस के हताशा के स्तर को दर्शाता है और गुंडई है.