नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक बाइक पर बिना हेलमेट के जा रही महिला ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा रोके जाने पर जमकर हंगामा कर दिया. उसके साथ ड्राइविंग सीट पर एक पुरुष बैठा हुआ था. बताया जा रहा है की उस दौरान दोनों नशे में धुत थे. हंगामा बढ़ता देख ट्रैफिक एसआई ने इसकी सूचना पीसीआर पुलिस को दी, जिसके बाद उनका मेडिकल जांच कराया गया. दोनों के खिलाफ मायापुरी थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने आज मंगलवार को अपने साथी के साथ लाजवंती फ्लाई ओवर के पास से बाइक पर जा रही थी. दोनों ने स्कूटी चलाते हुए हेलमेट नहीं पहन रखा था. साथ ही बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी. यह देख वहा तैनात ट्रैफिक एसआई सुरेंद्र ने उन्हें रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा.