दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना हेलमेट रोके जाने पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गई महिला - man

दिल्ली के मायापुरी इलाके में बिना हेलमेट के रोके जाने पर एक महिला ने ट्रेफिक पुलिस के साथ बदतमीजी की. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार पुरुष और महिला ने ड्रिंक कर रखी थी.

महिला

By

Published : Jul 17, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक बाइक पर बिना हेलमेट के जा रही महिला ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा रोके जाने पर जमकर हंगामा कर दिया. उसके साथ ड्राइविंग सीट पर एक पुरुष बैठा हुआ था. बताया जा रहा है की उस दौरान दोनों नशे में धुत थे. हंगामा बढ़ता देख ट्रैफिक एसआई ने इसकी सूचना पीसीआर पुलिस को दी, जिसके बाद उनका मेडिकल जांच कराया गया. दोनों के खिलाफ मायापुरी थाने में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.

ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर महिला ने किया हंगामा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने आज मंगलवार को अपने साथी के साथ लाजवंती फ्लाई ओवर के पास से बाइक पर जा रही थी. दोनों ने स्कूटी चलाते हुए हेलमेट नहीं पहन रखा था. साथ ही बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी. यह देख वहा तैनात ट्रैफिक एसआई सुरेंद्र ने उन्हें रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा.

इसी बात पर दोनों बहस करने लगे और बाद में महिला ट्रेफिक पुलिस कर्मी से उलझ गई. आरोप है की मना करने पर महिला ने गाली गलौज शुरू कर दी. बताया जा रहा है की दोनों नशे में होने के कारण वे किसी की सुनने को तैयार नही थे. इसके बाद एसआई ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया.

मामले की जांच की गई और दोनों (पुरुष एंव महिला) का अल्कोहल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. ट्रेफिक पुलिस ने मायापुरी थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details