नई दिल्ली : आधिकारिक आंकड़ों में पता चला है कि एक सितंबर से सात नवंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे और उन्होंने अपनी जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) से कराई, उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन बाद में आरटी-पीसीआर जांच में ऐसे करीब 11 प्रतिशत लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
एक पत्रकार की ओर से दाखिल आरटीआई आवेदन के जबाव में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दिए गए आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण के लक्षण वाले 56,862 मरीजों में आरएएटी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी और उनमें से 32,903 मरीजों की बाद में आरटी-पीसीआर जांच की गई. उनमें से 3,524 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
आरएटी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर माह में सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से ऐसे सभी मामलों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए थे, जिनमें संक्रमण के लक्षण थे, लेकिन आरएटी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. इसके पीछे केंद्र सरकार का मकसद यह था कि संक्रमण का कोई भी मामला नहीं छूट पाए.