दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : RTI कार्यकर्ता की पुलिस हिरासत में  संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - आरटीआई कार्यकर्ता

बाड़मेर जिले के पचपदरा थाने में आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की घटना सामने आई है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला...

RTI कार्यकर्ता जगदीश

By

Published : Oct 6, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 11:40 AM IST

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है. महावीर नगर निवासी जगदीश गोलियां पिछले कई सालों से आरटीआई कार्यकर्ता था. जगदीश कई समय से पुलिस और प्रशासन की सूचनाएं मांग रहे थे.

बताया जा रहा है कि पचपदरा थाना अंतर्गत जानियाना गांव में वह अपने खेत में काम कर रहा था. उस दौरान पुलिस जगदीश को उठाकर थाने ले आई और धारा 151 के तहत जेल में बंद कर दिया. इसी बीच रविवार को अवकाश होने के कारण पुलिस ने पचपदरा तहसीलदार के घर पर उसे पेश किया, जहां जगदीश की तबीयत बिगड़ गई.

आरटीआई कार्यकर्ता की मौत

पढ़ेंः आरे जंगल मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई कल

जिसके बाद पुलिस उसे नाहटा हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृतक जगदीश का शव मोर्चरी में रखवाया और परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद घटना कि पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बता दें कि घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी नरपतसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details