बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है. महावीर नगर निवासी जगदीश गोलियां पिछले कई सालों से आरटीआई कार्यकर्ता था. जगदीश कई समय से पुलिस और प्रशासन की सूचनाएं मांग रहे थे.
बताया जा रहा है कि पचपदरा थाना अंतर्गत जानियाना गांव में वह अपने खेत में काम कर रहा था. उस दौरान पुलिस जगदीश को उठाकर थाने ले आई और धारा 151 के तहत जेल में बंद कर दिया. इसी बीच रविवार को अवकाश होने के कारण पुलिस ने पचपदरा तहसीलदार के घर पर उसे पेश किया, जहां जगदीश की तबीयत बिगड़ गई.