नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' में भाजपा की नीतियों को लेकर आलोचना की गई है.
दरअसल ऑर्गेनाइजर में लिखा गया कि एक खराब उम्मीदवार इसलिए अच्छा होने का दावा नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक साफ-सुथरे पार्टी से संबंध रखता है. क्योंकि बुरा हमेशा बुरा ही होता है.
आरएसएस के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दीनदयाल उपाध्याय के हवाले से एक तीखी टिप्पणी की गई. टिप्पणी दिल्ली इकाई और राष्ट्रीय राजधानी में अपमानजनक पराजय के बाद चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार को लेकर की गई है.