दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनैतिक स्वार्थ के लिए गांधीजी के नाम गोडसे के साथ लेते हैं : मनमोहन वैद्य - मनमोहन वैद्य ने गांधी और गोडसे पर बयान दिया

गांधी और गोडसे को लेकर लगातार बयानबाजी चलती है. इस मसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजनैतिक स्वार्थ के मकसद से महात्मा गांधी के नाम को भुनाने के लिए ऐसे लोग गोडसे का नाम बार बार लेते हैं, जिन लोगों का गांधीजी के आचरण, विचारों और नीतियों से कोई सरोकार नहीं.

rss-leader-manmohan-vaidya-on-godse-and-gandhi
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 29, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:08 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा है कि अपने राजनैतिक स्वार्थ के मकसद से महात्मा गांधी के नाम को भुनाने के लिए ऐसे लोग गोडसे का नाम बार बार लेते हैं जिन लोगों का गांधीजी के आचरण, विचारों और नीतियों से कोई सरोकार नहीं.

गांधीजी के विचारों को प्रेरक बताते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम विकास, जैविक कृषि, गौ संवर्द्धन, सामाजिक समरसता, मातृ भाषा में शिक्षा और स्वदेशी अर्थव्यवस्था एवं जीवनशैली जैसे गांधीजी के प्रिय आग्रह के क्षेत्रों में आरएसएस स्वयंसेवक पूर्ण मनोयोग से सक्रिय हैं.

वैद्य ने 'साहित्य अमृत' पत्रिका के गांधी विशेषांक में अपने लेख 'संघ और गांधीजी के संबंध' में यह बात कही.'

आरएसएस के सह सरकार्यवाह ने लिखा, 'सभी दल अपनी अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार चुनावी भाषण दे रहे हैं. एक दल के नेता ने कहा कि इस चुनाव में आपको (लोगों को) गांधी और गोडसे के बीच चुनाव करना है, पर एक बात मैंने देखी है कि जो गांधीजी के असली अनुयायी हैं, वे अपने आचरण पर अधिक ध्यान देते हैं.'

उन्होंने कहा, 'अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए गांधीजी के नाम को भुनाने के लिये ऐसे लोग गोडसे का नाम बार बार लेते हैं, जिन लोगों का आचरण और उनकी नीतियों का गांधीजी के विचारों से दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं दिखता.'

मनमोहन वैद्य ने कहा कि ऐसे लोग सरासर असत्य और हिंसा का आश्रय लेने वाले और अपने स्वार्थ के लिये गांधीजी का उपयोग करने वाले ही होते हैं.

गांधीजी के अनेक विचारों के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा कि आजादी के आंदोलन में सर्व सामान्य लोगों को सहभागी बनाने के लिये उन्होंने (गांधीजी) चरखा जैसे सहज उपलब्ध अमोघ साधन और सत्याग्रह जैसा सहज स्वीकार्य तरीका दिया और यह उनकी महानता है.

इसे भी पढ़ें- महात्मा गांधी को भारत रत्न देने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट

वैद्य के अनुसार, ग्राम स्वराज, स्वदेशी, गौरक्षा, अस्पृश्यता निर्मूलन आदि उनके आग्रह के विषयों से भारत के मूलभूत हिंदू चिंतन से उनके लगाव के महत्व को कोई नकार नहीं सकता.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके कुछ मतों से असहमत होते हुए भी संघ के उनके साथ कैसे संबंध थे, इस पर उपलब्ध जानकारी पर नजर डालनी चाहिए.

संघ के सह सरकार्यवाह ने इस संबंध में सविनय अवज्ञा आंदोलन और डा. हेडगेवार की सहभागिता का जिक्र किया. इसमें उन्होंने 'जस्टिस आन ट्रायल' पुस्तक तथा सार्वजनिक व्याख्यान का भी जिक्र किया.

उन्होंने लिखा कि इन सारे तथ्यों को ध्यान में लिए बिना संघ और गांधीजी के संबंध पर टिप्पणी करना असत्य और अनुचित ही कहा जा सकता है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details