नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियों समेत अब कई राज्य सरकारें भी खड़ी हो गई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से जुड़े तमाम लोग सीएए को एक उत्सव की तरह मना रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में विहिप के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार भी पहुंचे थे.
ईटीवी भारत ने इंद्रेश कुमार से विशेष बातचीत की, जिसमें संघ प्रचारक ने तमाम विपक्षी पार्टियों को चेताया कि वह सीएए और एनआरसी का विरोध कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं और निकट भविष्य में उन्हें इसके लिए पछताना पड़ेगा.
देश के मुसलमानों से अपील करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि सीएए में कहीं ऐसी बात नहीं है कि देश के मुसलमानों को यहां की नागरिकता नहीं होगी. इसलिए जो मुसलमान देश में रह रहे हैं, वह यही के नागरिक हैं और किसी भी भारतीय मुसलमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. वह किसी भी भड़काने वाले की बात में ना आए और ना ही उन विपक्षी पार्टियों की बात में आएं जो कि देश को बांटना चाहती हैं और हिंसा फैलाना चाहती हैं.