बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की वार्षिक बैठक बेंगलुरु में 15 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होगी. इस समागम में आरएसएस और इसके सहयोगी संगठनों के करीब 1,500 निर्वाचित प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने कहा कि अगले दो तीन वर्षों में हमारी योजना है कि उन्हें कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए और पड़ोस में सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के प्रति जिम्मेदार बनाया जाए.
आरएसएस के पदाधिकारियों के अनुसार, सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में तीन दिनों तक सरकार्यवाह सुरेश जोशी द्वारा बैठकें आयोजित की जाएंगी.