नई दिल्ली : देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान गरीबों, प्रवासी मजदूरों को खाने की समास्या न हो, इसके लिए सरकार के साथ-साथ अन्य संस्थाएं भी काम कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) भी गरीबों, असहायों की मदद कर रहा है. आरएसएस के स्वयं सेवक दिनभर में एक लाख 30 हजार खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं. यह जानकारी दिल्ली में आरएसएस के महासचिव भरत भूषण ने दी.
उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में 125 सामुदायिक रसोइयां चलाई जा रही हैं और खाने के पैकेट बांटने के लिए 4500 स्वयं सेवक लगे हुए हैं. आरएसएस ने शनिवार तक राजधानी दिल्ली के 630 इलाकों में 47,500 राशन किट वितरित किया.
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21-दिवसीय लॉकडाउन के बीच फंसे लोगों के लिए आरएसएस ने लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
आरएसएस महासचिव भरत भूषण ने कहा कि 125 सामुदायिक रसोइयां चलाई जा रही हैं, जहां पर एक लाख 30 हजार खाने के पैकेट तैयार कर बांटे जा रहे हैं. इसके अलावा आरएसएस ने देश के 630 स्थानों पर 47,500 राशन किट वितरित किए गए हैं.