दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : बेंगलुरु में आरएसएस की वार्षिक बैठक रद - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

कोरोना वायरस धीरे-धीरे लगभग पूरे देश में अपनी दस्तक दे चुका है. केंद्र और राज्य सरकारें सभी एहतियाती कदम उठा रही हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने वायरस के खतरे के चलते रविवार से शुरू होने वाली वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है. पढ़ें विस्तार से

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 14, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:40 PM IST

बेंगलुरु : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर निर्णय लेने वाली अपनी सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की रविवार से शुरू होने वाली वार्षिक बैठक स्थगित कर दी है.

आरएसएस की 15 से 17 मार्च तक होने वाली इस बैठक में करीब 1,500 सदस्यों को भाग लेना था.

आरएसएस सरकार्यवाह सुरेश जोशी ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'महामारी कोविड-19 की गंभीरता तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं परामर्शों को देखते हुए बेंगलुरु में होने वाली एबीपीएस की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.'

जोशी ने ट्वीट कर बैठक रद होने की जानकारी दी

सुरेश जोशी का ट्वीट

उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जागरूकता फैलाने तथा इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामने करने के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने को कहा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रदेश अध्यक्षों और विहिप, एबीवीपी तथा भारतीय मजदूर संघ जैसे 35 परिवार संगठनों के अन्य राज्य पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेना था. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सुरेश जोशी को इस बैठक को संबोधित करना था.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details