नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का दौर बहरहाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है. देश के कई हिस्सों समेत देश की राजधानी दिल्ली में भी कई उग्र प्रदर्शन देखे गए, जिसमें सरकारी और निजी सम्पत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा. लेकिन अब सीएए के समर्थन में कई प्रदर्शन की तैयारी है.
एक तरफ जहां 19 दिसंबर को वामपंथी दलों ने दिल्ली में एकजुट होकर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का एलान किया है वहीं दूसरी तरफ भाजपा और विहिप द्वारा समर्थन प्राप्त कुछ संगठन दिल्ली के राजघाट पर एकत्रित होकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे.
यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा. 20 दिसंबर को भी एक बड़े समर्थन कार्यक्रम का आह्वान किया गया है, जिसमें दिल्ली के कनॉट प्लेस में युवाओं और छात्रों का हुजूम जुटाने की तैयारी चल रही है.
सूत्रों की मानें तो ऐसा अन्य छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के जवाब में किया जा रहा है और इससे ये संदेश जाएगा कि ऐसे युवाओं और छात्रों की संख्या भी बहुत बड़ी है, जो CAA का समर्थन करते हैं.
दिल्ली के राजीव चौक पर 20 दिसंबर को होने वाले समर्थन प्रदर्शन के लिए जो आह्वान किया गया है, उस संदेश में किसी भी संगठन या संस्था का नाम नहीं दिया गया है.
हालांकि ऐसी जानकारी मिली है कि ये समर्थन जुलूस RSS की छात्र इकाई ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्) और विहिप के व्यापक समर्थन के साथ ही आयोजित किया जा रहा है.