नई दिल्ली : सरकार ने संसद भवन के विकास/पुनर्विकास, सेंट्रल विस्टा और अन्य संबंधित भवनों के नए कार्य के लिए संसद से 333 करोड़ रूपये आवंटित करने का प्रस्ताव पेश किया है. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वर्ष 2019...20 की पूरक अनुदान मांगों के दस्तावेज से यह जानकारी प्राप्त हुई है.
पूरक अनुदान मांगों के दस्तावेज के अनुसार, 'संसद भवन के विकास/पुनर्विकास, सेंट्रल विस्टा और अन्य संबंधित भवनों के नए कार्य के लिए संसद से 333 करोड़ रूपये आवंटन की संसद से मंजूरी मांगी गई है.
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार संसद भवन, सेंट्रल विस्टा सहित इससे जुड़े सरकारी भवनों का पुनर्विकास करना चाहती है.
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा था कि संसद भवन और सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास की सरकार की मेगा योजना और विभिन्न मंत्रालयों के लिए एक समग्र परिसर का निर्माण कार्य पर कदम बढ़ा रही है.
इसके तहत संसद भवन के आसपास बने अलग-अलग भवनों के पुनर्विकास की भी योजना है.