कोयंबटूर : तमिलनाडु में एक रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) जवान ने रेल यात्री की जान बचाई. जवान ने उसे चलती ट्रेन के नीचे आने से बचाया, इसके बाद उसकी ट्रेन पकड़ने में भी मदद कर दी. घटना कोयंबटूर के रेलवे स्टेशन की है.
ट्रेन से गिर रहा था शख्स, आरपीएफ जवान ने बचाई जान, देखें वीडियो - आरपीएफ
तमिलनाडु में एक आरपीएफ जवान रेल यात्री के लिए देवदूत बनकर आया. आरपीएफ जवान ने रेल यात्री को ट्रेन से गिरने से बचाया और ट्रेन के अंदर कर उसकी जान बचाई.
घटनास्थल की तस्वीर
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन नीचे गिर जाता है. इसी दौरान एक आरपीएफ जवान आता है और यात्री को ट्रेन के गेट से डिब्बे में धकेल देता है.
रेलवे प्रशासन ट्रेन में चढ़ने और उतरने के संबंध में लगातार लोगों को जागरुक करता रहता है, बावजूद इसके रेल यात्रियों की लापरवाही और जल्दबाजी के चलते ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.