दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए पाकिस्तान : आरपी सिंह

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार 20 डॉलर यात्रा शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस मसले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि हम इमरान खान से अनुग्रह करते हैं कि वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

आरपी सिंह

By

Published : Oct 19, 2019, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : सिखों के पहले गुरु सतगुरु नानक देव जी का अगले माह 550वां प्रकाश वर्ष है. इस अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार ने 20 डॉलर सेवा शुल्क लेने की घोषणा की है. पाक सरकार की इस घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का जितना खर्च हुआ बता दें, हम एक बार में भर देंगे, लेकिन वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए.

आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा, 'श्रद्धालुओं से 20 डॉलर जजिया कर वसूला जा रहा है. एक तरफ इमरान खान कह रहे हैं कि हम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हम मना रहे हैं और इस उत्सव पर पाकिस्तान में भी उत्साह है. उत्साह है 20 डॉलर का जजिया कर मत लगाइए.'

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह.

आरपी ने आगे कहा, 'हमने गणना की है कि पाकिस्तान श्रद्धालुओं से सालभर में लगभग 250 करोड़ रुपये जाजिया कर वसूलेगा. पाक सरकार कहती है कि हमारा खर्चा हुआ है. इमरान साहब से हम अनुग्रह करते हैं कि आप का जितना खर्चा हुआ है, घोषणा कर दीजिए और एक बैंक खाता संख्या दे दें, हम सिख भर देंगे, लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

पढ़ें :पाक का मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में बुलाना गलत फैसला : पूर्व राजदूत का दावा

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, 'हम मानते हैं कि आपके देश की आर्थिक स्थिति नहीं हैं. इसीलिए हम पूछ रहे हैं कि कितना खर्च हुआ है आप बता दें, हम दुनियाभर में जितने सिख हैं, भर देंगे. लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान का रिश्ता इस समय अच्छी स्थिति में नहीं है. इस प्रश्न पर आरपी सिंह ने कहा, 'यह मामला श्रद्धा का है. इस माहौल में कॉरिडोर भी नहीं बन सकता. ऐसे में मोदी जी ने तय किया कि हमें कॉरिडोर बनाना है और हर सिख की इच्छा होती है कि उसे स्वतंत्र रूप से गुरु के दर्शन मिलें. हम तो पाकिस्तान से कह रहे हैं कि श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाओ.'

पढ़ें :मनमोहन को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाक का न्योता, नकवी बोले- सरकार करेगी फैसला

उन्होंने कहा, 'मैं तो श्रद्धालु के नाम से करतारपुर जाऊंगा. अमरिंदर सिंह, मनमोहन सिंह और जितने भी सिख हैं, सब गुरुद्वारा साहिब जाना चाहेंगे.'

बता दें कि भारत में जजिया कर की शुरुआत मुस्लिम शासकों के आने पर शुरू हुई थी. इसे धर्म कर भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details