नई दिल्ली : सिखों के पहले गुरु सतगुरु नानक देव जी का अगले माह 550वां प्रकाश वर्ष है. इस अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान सरकार ने 20 डॉलर सेवा शुल्क लेने की घोषणा की है. पाक सरकार की इस घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का जितना खर्च हुआ बता दें, हम एक बार में भर देंगे, लेकिन वह श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाए.
आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा, 'श्रद्धालुओं से 20 डॉलर जजिया कर वसूला जा रहा है. एक तरफ इमरान खान कह रहे हैं कि हम गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हम मना रहे हैं और इस उत्सव पर पाकिस्तान में भी उत्साह है. उत्साह है 20 डॉलर का जजिया कर मत लगाइए.'
आरपी ने आगे कहा, 'हमने गणना की है कि पाकिस्तान श्रद्धालुओं से सालभर में लगभग 250 करोड़ रुपये जाजिया कर वसूलेगा. पाक सरकार कहती है कि हमारा खर्चा हुआ है. इमरान साहब से हम अनुग्रह करते हैं कि आप का जितना खर्चा हुआ है, घोषणा कर दीजिए और एक बैंक खाता संख्या दे दें, हम सिख भर देंगे, लेकिन श्रद्धालुओं पर जजिया कर न लगाएं.'
पढ़ें :पाक का मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन में बुलाना गलत फैसला : पूर्व राजदूत का दावा