दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रदर्शन की आड़ में न्यायालय पर दबाव बनाना चाहते हैं विपक्षी दल : भाजपा - जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह ने CAA के खिलाफ राजधानी में हो रहे विरोध प्रदर्शन के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को भड़का रहा है और वह विरोध प्रदर्शन की आड़ ने न्यायालय पर दबाव बनाना चाहता है.

rp singh on caa
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह

By

Published : Dec 16, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली में रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इसपर भाजपा का कहना है कि विपक्ष देश में जान बूझकर मुस्लिम सम्प्रदाय को भड़का रहा है.

CAA के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी नागरिकता चली जाएगी, जो सच नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह की ईटीवी भारत से बातचीत

आर.पी. सिंह ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाया कि उन्होंने जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था. उन्होंने कहा कि यह विपक्षी पार्टियों की साजिश है. वे विरोध प्रदर्शन की आड़ में न्यायालय पर दबाव बनाना चाहती हैं.

पढ़ें-दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुआ कहा कि बंगाल में बनर्जी की नाक के नीचे दंगे होते हैं और वह होने देती हैं. जामिया में छात्रों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग के मामले में सिंह ने कहा कि वह निंदनीय है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जामिया के अंदर से भी पुलिस पथराव हुआ था, जो चिंता का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए.

बता दें कि रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के आस-पास के इलाके में CAA के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरर्पोरेशन की कई बसें खाक हो गईं. पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल भी हुए.

Last Updated : Dec 16, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details