मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले में स्थित पथरी को साई बाबा की जन्मस्थली बताने के बाद विवाद बढ़ गया है. इससे नाराज शिरडी के लोगों ने बंद का एलान कर दिया है.
क्या है पूरा मामला :
- परभणी जिले में स्थित पथरी शिरडी से 275 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. महाराष्ट्र सरकार ने इसे साईं की जन्मभूमि बताया है.
- वहीं, कुछ श्रद्धालुओं का भी मानना है कि साई का जन्म पथरी में हुआ था.
- विवाद की शुरुआत तब हुई जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले में स्थित पथरी के विकास के लिए सौ करोड़ रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की.
- अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में 19वीं शताब्दी में साई ने निवास किया था, जहां आज लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन करने जाते हैं.
- इस एलान के बाद शिरडी गांव के लोग नाराज हो गए. उनका कहना है कि पथरी के विकास से आपत्ति नहीं है. सीएम ठाकरे के बयान से आहत लोगों ने शिरडी बंद का एलान कर दिया है.
साईं के जन्म स्थल पर विवाद नहीं, सरकार ने बनाया मुद्दा
भाजपा सांसद सुजय विखे पाटिल ने पूछा कि पथरी को साई का जन्मस्थान बताने का मुद्दा नई सरकार के आने के बाद ही क्यों उठ खड़ा हुआ.इस बारे में पाटिल ने यह भी कहा था कि शिरडी के लोग इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई भी लड़ सकते हैं.
पाटिल ने कहा, 'साईं के जन्म स्थल पर कोई विवाद नहीं था. सरकार बदलने के बाद यह मुद्दा क्यों बन गया और नए साक्ष्य क्यों सामने आने लगे? कोई राजनीतिक नेता साईं का जन्म स्थल निर्धारित नहीं कर सकता.'