तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने एक रूट मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दो मरीज किन रास्तों से इटली से तिरुवनंतपुरम पहुंचे. दरअसल, इटली से आए दो लोगों की जब जांच की गई तो दोनों में वायरस की पुष्टि की गई.
पहला मरीज इटली से बस के रास्ते जर्मनी आया और फिर म्यूनिख से दोहा की फ्लाइट पकड़कर 11 मार्च को तिरुवनंतपुरम पहुंचा. यहां एयरपोर्ट पर उस शख्स की स्क्रीनिंग की गई, जांच के दौरान उसमें कोई लक्षण नहीं थे.
इसके बाद शख्स को सैंपल लेने के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज लाया गया. बाद में फिर संदेह होने पर 12 मार्च को शख्स को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच के लिए लाया गया और आइसोलेश वार्ड शिफ्ट कर दिया गया.