भुवनेश्वर : ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डा टर्मिनल -1 और टर्मिनल -2 को जोड़ने वाली एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक घायल भी हो गया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ-साथ राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं.
निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से एक की मौत सूत्रों के मुताबिक, एक मजदूर ढह गई छत के नीचे दब गया और उसकी जान चली गई. मृतक की पहचान हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य में लगे एक ट्रक के सहायक के रूप में की गई है. हालांकि, कार्यकर्ता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलजा से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- महाराष्ट्र : कुर्ला में सिलिंडर ब्लास्ट के कारण लगी भीषण आग
ओडिशा एसआरसी, प्रदीप जेना ने कहा कि एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और राज्य अग्निशमन विभाग की टीम खोज और बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं हैं.
वही एयर पोर्ट निदेशक वीवी राव ने कहा कि कल रात 11 बजे के करीब जो घटना हुई वह काफी दुखद है. यह एक लिंक ब्रिज है जो डोमेस्टिक टर्मिनस को अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से जोड़ेगा. इसका कॉन्ट्रैक्ट दिलिप कंश्ट्रक्शन लिमिटेड को मिला है.
भुवनेश्वर एयरपोर्ट निदेशक वीवी राव से बात उन्होंने कहा कि कल स्लैब डालने का काम हुआ था. जैसा मुझे बताया गया कि इसकी फिनशिंग पूरी हो चुकी थी. उसी स्लैब का लगभग 200 मीटर का हिस्सा ढह गया. इस घटना के दौरान सभी मजदूर जा चुके थे. दुर्भाग्यवश एक मजदूर फंस गया था जिसकी स्लैब के नीचे दबने से मौत हो गई, वहीं एक और मजदूर घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया है. मामले की तकिनीकि जांच की जाएगी. इस मामले को जांच के लिए एस समिति गठित गई जाएगी, जो माले की जांत करेगी.