शिमलाः सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन करने पीएम मोदी का तीन अक्टूबर को संभावित कार्यक्रम तय हुआ है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर हिमाचल सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल से भी मिले और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी तीन अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं और उसी दिन रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन करने का संभावित कार्यक्रम है. उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौल स्पीति जाएंगे.