श्रीनगर: कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि शनिवार से घाटी के 69 पुलिस थाना क्षेत्रों से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें से 50 थाना क्षेत्रों में पहले से ही प्रतिबंधों में छूट मिली हुई थी. इस बात की जानकारी रोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि जम्मू डिविजन में 81 पुलिस स्टेशन के प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जिन थाना क्षेत्रों से प्रतिबंध हटाया गया उनमें 19 स्टेशनों से पूरी तरह से पाबंदी हटा ली गई है. इनमें मटन, राजपुरा, निशात और शहीदगंज जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल हालातों पर नजर रखे हुए हैं.
कंसल ने कहा कि 17 अगस्त के बाद से हिंसक घटनाओं में काफी गिरावट आई है. हालांकि, सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है इसलिए सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.