नई दिल्ली/लखनऊ. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में एसपी बीएसपी आरएलडी की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल पर एक सांड ने उत्पात मचाया. इस कारण अखिलेश यादव और मायावती की हेलिकाप्टर काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा. समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया कि वह शिकायत करने आया था.
गठबंधन की रैली में सांड का आतंक, अखिलेश ने योगी पर कसा तंज - akhilesh yadav
उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक गुरुवार को गठबंधन की रैली में देखने को मिला. कन्नौज में एसपी-बीएसपी की रैली से पहले एक सांड घुस आया और अफरातफरी मच गई.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं की मदद से सांड को भगाने में कामयाबी मिली और गठबंधन के नेताओं का हेलिकॉप्टर जमीन पर उतारा जा सका. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस पूरे मसले पर ट्वीट कर लिखा कि 21 महीनों में हमने एक्सप्रेस वे बनाया था लेकिन दो सालों में जनता 5 करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया कि वह (सांड) शिकायत करने आया था. उन्होंने लिखा कि अगर सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड को घुसने से नहीं रोक पा रही है, तो गरीब किसानों का क्या हाल हो रहा होगा यह बस वही जानते होंगे.