दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाड्रा ने पूछा, 'मुझे इतना पसंद क्यों करते हैं मोदीजी' - मोदी पर फेसबुक पोस्ट

रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रश्न किया है कि देश में इतने सारे ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन उसके बावजूद आप मेरी ही बात करना क्यों पसंद करते हैं. फेसबुक के माध्यम से वाड्रा ने पीएम मोदी पर सवाल दागा है.

पीएम नरेंद्र मोदी और रॉबर्ट वाड्रा.

By

Published : May 8, 2019, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फेसबुक पोस्ट के जरिए टिप्पणी की है. वाड्रा ने लिखा है कि देश में इतने सारे ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन आप मेरी ही बात करना क्यों पसंद करते हैं. मुझ पर एक भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुआ है.

वाड्रा ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे हैं, आपको इन्हें उठाने चाहिए. लेकिन आप तो इस पर बोलते नहीं हैं.

रॉबर्ट वाड्रा का फेसबुक पोस्ट.

आपको बता दें कि वाड्रा पर कई मामले दर्ज हैं. उनके पूछताछ भी की गई है. लेकिन उन पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. वाड्रा ने इसी का हवाला दिया है.

पढ़ें: राहुल ने 'चौकीदार चोर है' के लिए सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी

वाड्रा का कहना है कि उन्हें और गांधी परिवार को जानबूझकर टारजेट किया जा रहा है.

वाड्रा ने लिखा है कि मोदीजी मुझ पर व्यक्तिगत हमलों को बंद कीजिए. ऐसी टिप्पणियों को पारित करके आप हमारी सम्मानीय न्यायिक प्रणाली का अपमान करते हैं. मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और सच्चाई प्रबल होगी. भगवान हमारे देश को बचाएं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details