नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फेसबुक पोस्ट के जरिए टिप्पणी की है. वाड्रा ने लिखा है कि देश में इतने सारे ज्वलंत मुद्दे हैं, लेकिन आप मेरी ही बात करना क्यों पसंद करते हैं. मुझ पर एक भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुआ है.
वाड्रा ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दे हैं, आपको इन्हें उठाने चाहिए. लेकिन आप तो इस पर बोलते नहीं हैं.
आपको बता दें कि वाड्रा पर कई मामले दर्ज हैं. उनके पूछताछ भी की गई है. लेकिन उन पर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. वाड्रा ने इसी का हवाला दिया है.