नई दिल्ली/ नोएडा: सोमवार को बैक पेन और पैर में दर्द की शिकायत पर रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद मंगलवार को डॉक्टर ने इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस बीच मेट्रो अस्पताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा रहा.
गौरतलब है कि डिस्चार्ज के बाद अस्पताल से बाहर निकलते वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बीमार रॉबर्ट वाड्रा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई है. हद तो तब हो गई जब वाड्रा गाड़ी में बैठकर निकलने वाले थे तब भी कांग्रेस के कार्यकर्ता गाड़ी रोक सेल्फी लेने में जुटे रहे.
रॉबर्ट वाड्रा को अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें वीडियो... पढ़ेंः नोएडा: हॉस्पिटल में भर्ती हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी रही मौजूद
सुरक्षाकर्मियों को हुई काफी दिक्कत
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा सोमवार को पैर में दर्द और बैक पेन की शिकायत के बाद नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो अस्पताल में अचानक पहुंचे और खुद अस्पताल के अंदर गाड़ी से चलकर अंदर गए, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी 12 घंटे तक अस्पताल में रही. इसके चलते अस्पताल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.
आपको बता दें कि वाड्रा के डिस्चार्ज होते ही बड़ी तादाद में युवा कांग्रेसी अस्पताल के बाहर पहुंच गए और वाड्रा के साथ फोटो और सेल्फी लेने लगे, जिस पर सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा.