देहरादून:राजधानी देहरादून में बदमाश मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है. शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुरुकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक आरपी ईश्वरन के घर बदमाशों ने देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरपी ईश्ववरन के बेटे अभिमन्यु ईश्ववरन पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान है. हालांकि वारदात को वक्त को घर पर नहीं थे.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.
नौकरों को गन प्वाइंट कर कमरे में घुसे बदमाश
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ईश्वरन अपनी पत्नी के साथ घर पर ही भारत और दक्षिण अफ्रीका बीच चल रहा टी-20 मैच देख रहे थे. तभी हथियारों के साथ चार बदमाश ईश्ववरन के घर में घुसे. बदमाशों ने सबसे पहले नौकरों को गन प्वाइंट पर लिया. उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में दाखिल हुए.
पढ़ेंः चोरी की बाइक से देते थे लूटपाट की वारदात को अंजाम, अरेस्ट