दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: असम के सिलचर में रोड शो कर रही हैं प्रियंका गांधी - सिलचर रैली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर चुनाव प्रचार करने पहुंची है. असम के सिलचर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव के लिए प्रियंका रोड शो कर रही हैं.

सुष्मिता देव के साथ रोड शो में प्रियंका गांधी.

By

Published : Apr 14, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 2:55 PM IST

गुवाहाटी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दक्षिण असम के सिलचर में पार्टी की मौजूदा सांसद सुष्मिता देव के निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो कर रही हैं. यह रोड शो सिलचर के सदरघाट से रांगिरखारी तक किया जाएगा.

सुष्मिता देव के साथ रोड शो में प्रियंका गांधी (सौ. एएनआई)

असम के विभिन्न हिस्सों से कांग्रेस के समर्थकों ने प्रियंका से असम का दौरा करने और राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की मांग की है.
हालांकि असम में पांच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जोरहाट, डिब्रूगढ़, कलियाबोर, तेजपुर और लखीमपुर में 11 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण में मतदान हो चुके हैं जबकि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में बराक घाटी, मध्य असम और पर्वतीय इलाकों में मतदान होना है.

ट्वीट सै. (एएनआई ट्विटर)

बता दें, सिलचर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को पार्टी उम्मीदवार के रूप में उतारा है.

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों में नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही सिलचर में सुश्री देव के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है और सुश्री देव को फिर से सांसद चुना जाता है, तो उन्हें केंद, में कांग्रेस नीत मंत्रालय में मंत्री पद दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, चुनाव के दौरान प्रियंका की 100 से ज्यादा रैलियां करने जा रही हैं. प्रियंका 4 अप्रैल को अपने भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए वायनाड भी गई थीं.

Last Updated : Apr 14, 2019, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details