मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भयानक सड़क हादसा हुआ है, यहां एक बस और एक ट्रक आपस में भिड़ गयी, जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह घटना मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार तड़के चार बजे एक ट्रक में प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे बस में सवार 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
मामले की जानकारी देते एसपी देहात. सूचना पाकर पहुंची घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नोएडा के जेवर अस्पताल और मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में घायल छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. यह बस आजमगढ़ से दिल्ली आनंद विहार के लिए जा रही थी. वहीं बस चालक मौके से फरार है. पुलिस की मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें ःमथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात
आजमगढ़ से दिल्ली-आनंद विहार के लिए जा रही प्राइवेट बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें 20 सवारी गंभीर रूप से घायल हैं. छह लोगों की हालत नाजुक है. सभी घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जेवर अस्पताल और मथुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात