शिमला : हिमाचल के सुबाथू-सोलन मार्ग पर एक कार सड़क से करीब 250 फीट नीचे रिहायशी क्षेत्र में जा गिरी. यह हादसा गुरुवार को थड़ी क्षेत्र के पास हुआ. हादसे में पूर्व सैनिक सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायल व्यक्ति को छावनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सोलन अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार सुबाथू के वीरेंद्र सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं. गुरुवार को वह अपनी कार में चालक के साथ सोलन से सुबाथू की ओर जा रहे थे. इसी बीच थड़ी के समीप कार 250 फीट नीचे लोअर थड़ी के रिहायशी क्षेत्र में जा गिरी. इस हादसे में वीरेंद्र सिंह को सिर और टांग में गंभीर चोटें आई हैं.