लखनऊ :उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं. बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी की ओर जा रही थी. घायल यात्रियों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 यात्री घायल - बस पलट गई
यूपी के इटावा जिले के थाना ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस पलट गई. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं
accident.
मामला थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है. दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही बस संख्या यूपी 82 टी 7520 में लगभग 45 लोग सवार थे. करीब 12 बजे लखनऊ की तरफ आ रही बस 132 किलोमीटर मार्क के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ऊसराहार ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल 30 सवारियों में से 16 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Last Updated : Aug 20, 2020, 9:22 AM IST