बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर एक बस और ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20-25 लोग घायल हो गये. खबर के मुताबिक मौका-ए-वारदात पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि हादसे के बाद बस में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.