दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP में हादसों का दिन : आठ सड़क दुर्घटनाओं में 16 की मौत, 65 घायल - कन्नौज सड़क हादसा

kannauj accident etv bharat
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 11, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:16 PM IST

12:10 January 11

कन्नौज सड़क हादसा : घायल हुए 13 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

कन्नौज सड़क दुर्घटना में घायल हुए 13 लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि हादसे तब हुआ जब जीटी रोड पर ट्रक से टकराने के बाद 50 यात्रियों से भरी बस में आग लग गई थी. 

10:57 January 11

कुशीनगर : नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल

कुशीनगर जिले में एक स्कूल बस शनिवार सुबह अचानक नहर में पलट गई. इस दौरान बस में सवार 27 बच्चों में से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी कप्तानगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

09:57 January 11

मथुरा : तेज रफ्तार कार ने 15 मजदूरों को रौंदा, 12 गंभीर

मथुरा में सड़क हादसा

आगरा-दिल्ली हाईवे पर मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. घटना में 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें 12 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया.

  • जिले के जनपद छाता कोतवाली क्षेत्र आगरा-दिल्ली राजमार्ग की घटना.
  • सड़क किनारे अलाव जलाकर हाथ सेंक रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.
  • हादसे में 15 लोग घायल हो गए, 12 की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • हादसा उस समय का है, जब सभी मजदूर ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे.
  • सभी मजदूर बैकमेंट कंपनी में काम करते हैं.
  • वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया.

घायल के परिजन धर्मवीर ने बताया ड्यूटी करके वापस लौट रहे सभी लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. घायलों को छाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है.

09:20 January 11

महोबा जिले में इनोवा कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत

महोबा में सड़क हादसा

महोबा जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है. फिलहाल इस गाड़ी में सवार कानपुर की जानी-मानी कीर्तन पार्टी क्रान्तिमाला के लोग सवार थे.

भीषण कार हादसा

  • मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे का है.
  • कानपुर से क्रांति माला जवाबी कीर्तन पार्टी नौगांव (मध्य प्रदेश) में चल रहे मेले में प्रोग्राम करने जा रही थी.
  • अचानक गाड़ी के संतुलन बिगड़ जाने से कार पेड़ से टकरा गई.
  • हादसे के बाद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन लगाया और गाड़ी में फंसे लोगों की मदद में जुट गए.
  • मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • हादसे में क्रांतिमाला पार्टी के के.के.शर्मा, अनिल कुमार और आदित्य शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है.
  • इसमें दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें झांसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया, जबकि इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक

  • हादसे के प्रत्यक्षदर्शी विजय पाल ने बताया कि उनकी गाड़ी 100 मीटर की दूरी पर थी तभी बहुत तेज आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने गुजरने वाली गाड़ियों को रुकवाया.
  • इसके बाद पुलिस को सूचना दी, साथ ही एम्बुलेंस को सूचना देकर गाड़ी में फंसे लोगों की मदद में लग गए.
  • इस गाड़ी में सात लोग सवार थे, जिसमें ऐसा लग रहा था कि तीन की मौत हो गई, 4 लोग घायल थे, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
  • एक सड़क हादसे में तीन-चार लोगों की मौत गई है, जबकि चार लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर होने के कारण झांसी मेडिकल के लिए रिफर किया जा रहा है.

-डॉ. यतेंद्र पुरवार, जिला अस्पताल

09:12 January 11

उन्नाव : कोहरे के चलते एक और सड़क हादसा, 12 लोग घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक बस और कार के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर के चलते तीन और वाहन बस से टकरा गए. हादसे में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की खबर है. 

बता दें सभी घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. 
 

09:08 January 11

कानपुर रेंज के आईजी ने दी जानकारी

कानपुर रेंज के आईजी ने दी जानकारी

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि जयपुर जा रही डबल डेकर स्लीपर बस की ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. इस टक्कर होने के बाद बस में आग लग गई. आग लगने से कुछ लोग बस में फंस गए हैं और कुछ लोगों की जलकर मौत हो गई है. आस-पास गांव के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर कुछ लोगों को बाहर निकाला है. कुल 25 यात्री इस बस से निकाल लिए गए हैं, जिसमें से 12 लोगों का इलाज के लिए यहां के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

08:53 January 11

घायलों की हरसंभव मदद की कोशिश

दुर्घटना में घायल यात्रियों ने बताया कि शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग.

जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इसके बाद बस में भीषण आग लग गई. हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है. आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्तकाल घटनास्थर पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए.

बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का त्वरित संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है.

मृतक के परिजनों को 2 लाख की मदद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायल को 50 हजार रुपये मदद देने की बात कही है. आईजी जोन कानपुर ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

08:53 January 11

योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश

योगी आदित्यनाथ का बयान

जनपद में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में घायल हुए बस यात्रियों को देखने छिबरामऊ विधानसभा से विधायक अर्चना पाण्डेय अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को घायल यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट प्राइवेट बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिसके चलते बस में आग लग गई. इस हादसे 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज तिरवा के लिए रेफर कर दिया गया है. बस गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना ओर दुख जताते हुए राहत कार्य के सख्त निर्देश डीएम सहित बड़े अफसरों को दिए हैं.

08:34 January 11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया हादसे पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करे हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

08:33 January 11

घायलों की सूची

प्रशासन ने हादसे में घायलों की सूची जारी कर दी है.

प्रशासन ने हादसे में घायलों की सूची जारी कर दी है.

08:33 January 11

कन्नौज सड़क पर मुख्यमंत्री योगी ने जाहिर की संवेदना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज सड़क हादसे पर दुख जताया है, साथ ही उन्होंने जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

सरकारी सूत्रों बताया कि 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

पुलिस के मुताबिक, जब यह दुर्घटना हुई उस समय बस में लगभग 45 यात्री सवार थे .

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कहा कि हताहतों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और बस के यात्रियों की मदद की जाए.

आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है .

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए .

08:30 January 11

LIVE कन्नौज सड़क हादसा

घटनास्थल पर लोगों से हुई बातचीत

जिले में जीटी रोड हाईवे पर ग्राम घिलोय के निकट प्राइवेट बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए हादसे के बाद बस में आग लग गई. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं. राहत बचाव का कार्य जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य के सख्त निर्देश डीएम समेत बड़े अफसरों को दिए हैं. मौके पर आईजी जोन कानपुर और कमिश्नर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

कन्नौज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई है. यह निर्धारित करना मुश्किल है कि कितने यात्री बस के अंदर फंस गए थे. हमने यात्रियों की सूची मांगी है. संख्या प्राप्त करने के बाद हम हताहतों की संख्या का पता लगाने में सक्षम होंगे.

कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे वह धू-धूकर जल गई. करीब 12-15 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बस में करीब 60-70 सवारियां होने का अनुमान है.

फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है और जीटी रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित है. जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं. वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं. जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. देर रात तक आग नहीं बुझाई जा सकी थी. बस में कितने यात्री आग की चपेट में आकर मरे हैं.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details