लखनऊ/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 15 घायल - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत, 15 घायल
क्या है पूरी घटना:
- घटना सदिकपुर गांव की है.
- धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर से कुछ लोग शादी से वापस लौट रहे थे.
- सामने से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप को टक्कर मार दी.
- टक्कर के बाद पिकअप की एक तरफ की बॉडी के परखच्चे उड़ गए.
- वहीं हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए.
- पिकअप में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे.
- हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.
- फिलहाल पुलिस अधिकारी हादसे की जांच कर रहे है.