दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सड़क हादसा, 16 श्रद्धालु जख्मी - पटनीटॉप पर्वत रिसॉर्ट

माता वैष्णो देवी दर्शन को जारी श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस 15 फीट गहरे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 16 श्रद्धालु जख्मी हो गए.

उधमपुर में सड़क हादसा
उधमपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jan 10, 2021, 6:38 PM IST

उधमपुर : जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही एक मिनी बस उधमपुर जिले में सड़क से फिसल कर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 16 श्रद्धालु जख्मी हो गए. वह दिल्ली के रहने वाले हैं.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात चेनानी के पास हुई. बस पटनीटॉप पर्वत रिसॉर्ट से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि बस रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण बस सड़क से फिसलकर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई.

पढ़ें-बीकानेरः पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी तत्काल हरकत में आए और 16 घायलों को उधमपुर में उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जाती है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 10 श्रद्धालु सुरक्षित बच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details