उधमपुर : जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही एक मिनी बस उधमपुर जिले में सड़क से फिसल कर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कम से कम 16 श्रद्धालु जख्मी हो गए. वह दिल्ली के रहने वाले हैं.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात चेनानी के पास हुई. बस पटनीटॉप पर्वत रिसॉर्ट से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि बस रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण बस सड़क से फिसलकर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई.