दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, 11 छात्रों की मौत, मुआवजे का एलान - road accident in jammu kashmir

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 छात्रों की मौत हो गई. हादसे के बाद राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मृतकों के लिए मुआवजे का एलान किया है. जानें पूरा मामला

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 27, 2019, 9:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मिनीबस के गहरी खाई में गिरने से नौ लड़कियों सहित 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए . सभी छात्र एक कंप्यूटर कोचिंग संस्थान के थे.

घटनास्थल का वीडियो

गुरुवार को हुए हादसे के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में स्थित संस्थान से छात्रों को लेकर जा रही बस मुगल रोड पर पीर की गली के पास खाई में गिर गयी.

घटनास्थल की तस्वीर

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लड़कियों समेत 11 छात्रों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को शोपियां अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें- एंटी नक्सल ऑपरेशन: छत्तीसगढ़ में अहम कामयाबी, 8 लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दुर्घटना में जान के नुकसान पर गहरा शोक प्रकट किया और प्रत्येक मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

राज्यपाल ने प्रशासन को हादसे में घायल होने वालों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details