दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में दो सड़क हादसे, 15 की मौत, 8 घायल, 10 लोग एक ही परिवार के - महाराष्ट्र में सड़क हादसा

etv bharat
महाराष्ट्र सड़क हादसा

By

Published : Feb 3, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:29 PM IST

09:28 February 03

महाराष्ट्र के जलगांव सड़क हादसा

जलगांव में सड़क हादसा.

मुंबई : हादसा जलगांव जिले के यावल तालुका के हिंगोना गांव के पास की है. रविवार आधी रात के करीब दो वाहनों के भिड़ंत से हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं.

हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ने एक क्रूजर को टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए यावल, भुसावल और जलगांव ले जाया गया है.

08:17 February 03

महाराष्ट्र के सांगली में सड़क हादसा

सांगली में कुएं में गिरा वाहन.

महाराष्ट्र में ही एक अन्य हादसा सांगली में  हुआ. रविवार देर रात रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे कुछ लोगों की गाड़ी एक कुएं में गिर कई. इस दुर्घटना में पांच लोग मारे गए. गाड़ी में सवार एक शख्स कांच तोड़ कर बाहर निकला, और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, जिसका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details