मुंबई : हादसा जलगांव जिले के यावल तालुका के हिंगोना गांव के पास की है. रविवार आधी रात के करीब दो वाहनों के भिड़ंत से हुए हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में दो सड़क हादसे, 15 की मौत, 8 घायल, 10 लोग एक ही परिवार के - महाराष्ट्र में सड़क हादसा
09:28 February 03
महाराष्ट्र के जलगांव सड़क हादसा
हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ने एक क्रूजर को टक्कर मार दी. घायलों को इलाज के लिए यावल, भुसावल और जलगांव ले जाया गया है.
08:17 February 03
महाराष्ट्र के सांगली में सड़क हादसा
महाराष्ट्र में ही एक अन्य हादसा सांगली में हुआ. रविवार देर रात रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे कुछ लोगों की गाड़ी एक कुएं में गिर कई. इस दुर्घटना में पांच लोग मारे गए. गाड़ी में सवार एक शख्स कांच तोड़ कर बाहर निकला, और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, जिसका इलाज किया जा रहा है.