दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत - सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना मिली है. हादसा बस और ट्रक की भिड़ंत के कारण हुआ है. इस हादसे में प्रशासन ने नौ लोगों के मरने की पुष्टि की है. जबकि 23 लोग घायल भी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 5, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 11:00 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा होने की सूचना मिली है. हादसा बस और ट्रक की भिड़ंत के कारण हुआ है. इस हादसे में नौ लोगों के मरने की आशंका है. जबकि 23 लोग घायल हुए हैं.

रीवा पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'रीवा से सीधी की ओर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई है, और 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है.'

रीवा में भीषण सड़क हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस रीवा से सतना की ओर जा रही थी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और बचाव दल पहुंच गया है और बस में फंसे यात्रियों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ.

Last Updated : Dec 5, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details