दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK: राजौरी में वाहन खाई में गिरने से 6 की मौत - कश्मीर पुलिस

घाटी के राजौरी जिले एक हादसा पेश आया. यहां एक वाहन खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 31, 2019, 10:15 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी.

इस मामले के संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उझान-ढंडकोट के दरहल क्षेत्र में शनिवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि वाहन सब्जी गांव जा रहा था. चालक एक मोड़ के दौरान वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया.

पढ़ें:'डर और आतंक से चुनाव जीतने का भाजपा का इरादा जोखिम भरा है'

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस दल, चिकित्सकों और अर्द्धचिकित्सकों की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई.

अधिकारी ने बताया कि चार लोग मृत मिले, जबकि तीन की हालत नाजुक थी. लेकिन दरहल के स्वास्थ्य केंद्र में रविवार सुबह दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए एक घायल व्यक्ति को जम्मू भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details