पटनाः बिहार कीराजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के दाऊद बीघा इलाके में बीती रात सड़क पर सो रहे 4 लोगों पर मारूति गाड़ी के चढ़ने का वीडियो सामने आया है. ईटीवी भारत के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है, उसमें साफ तौर से दिख रहा है कि किस तरह से सड़क पर सोए हुए लोगों पर तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया गाड़ी चढ़ जाती है और उसके बाद आक्रोशित लोग गाड़ी के चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार देते हैं.
आधी रात मौत का तांडव, वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप - people angry
अगमकुआं थाना क्षेत्र में सड़क पर सो रहे लोगों पर मारुती कार चढ़ गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चालक को इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई. पढ़ें पूरी खबर....
तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
दरअसल, मंगलवार की देर रात अगम कुआं थाना क्षेत्र के कुमरार स्थित दाऊद बीघा इलाके में सड़क पर सो रहे लोगों पर तेज गति से आ रहा अनियंत्रित चार पहिया वाहन चढ़ गया.मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया था. उसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सड़क पर सो रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने तीन जिंदगियों को निगल लिया.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद कैसे स्थानीय लोग उग्र हो गए और वाहन चालक को पकड़कर इतना पीटा कि उसकी भी मौत हो गई. विजुअल में साफ तौर से दिख रहा है कि आक्रोशित लोग लाठी-डंडों से चालक की पिटाई कर रहे हैं.