मुंबई : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में बुधवार को तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कोंडईबारी घाट में तड़के सवा तीन बजे हुयी. निजी बस बुल्ढाना से गुजरात के सूरत जा रही थी. उसने दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश की. दूसरी बस मलकापुर से सूरत जा रही थी.
उन्होंने बताया कि घाट खंड में तेजी से आगे निकलते हुये बस चालक ने सामने से आ रहे एक ट्रक को देखा . ट्रक के साथ टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया.
उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप बस 30 फुट से अधिक गहरी खाई में गिर गयी . घटना स्थल यहां से 370 किलोमीटर दूर है.
नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि एक महिला समेत तीन बस यात्रियों, बस चालक एवं खलासी की मौत हो गयी .