दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बस खाई में गिरी, पांच की मौत, 34 घायल - 5 died 34 injured

महाराष्ट्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है. वहीं घायल हुये 34 लोगों में से 26 को नंदुरबार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etvbharat
फोटो

By

Published : Oct 21, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:38 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में बुधवार को तड़के एक बस के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 34 अन्य घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कोंडईबारी घाट में तड़के सवा तीन बजे हुयी. निजी बस बुल्ढाना से गुजरात के सूरत जा रही थी. उसने दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश की. दूसरी बस मलकापुर से सूरत जा रही थी.

वीडियो-

उन्होंने बताया कि घाट खंड में तेजी से आगे निकलते हुये बस चालक ने सामने से आ रहे एक ट्रक को देखा . ट्रक के साथ टक्कर से बचने के प्रयास में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया.

उन्होंने बताया कि इसके परिणामस्वरूप बस 30 फुट से अधिक गहरी खाई में गिर गयी . घटना स्थल यहां से 370 किलोमीटर दूर है.

नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया कि एक महिला समेत तीन बस यात्रियों, बस चालक एवं खलासी की मौत हो गयी .

अधिकारी ने बताया कि सूरत कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह पर यह घटना हुयी जहां राजमार्ग की केवल एक लेन पर ही परिचालन हो रहा है .

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे .

हादसे में घायल हुये 34 लोगों में से 26 को नंदुरबार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है . चार घायलों को विसारवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन घायलों को सूरत भेज दिया गया है और एक को जलगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ लेकिन वह आठ घंटे से अधिक समय तक बस में फंसा रहा. उसे आज करीब 11 .30 बजे के आस पास बचा लिया गया है .

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details