महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसे ने ली चार लोगों की जान, नौ घायल - road accident in maharashtra
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा
10:18 January 31
महाराष्ट्र सड़क हादसा
मुंबई : महाराष्ट्र में औरंगाबाद-जालना रोड पर हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
आपको बता दें कि सिन्दखेडराजा की ओर जा रहा एक क्रूजर सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गया. यह हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ.
घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान काशीनाथ मेहत्रे, रवि जाधव, संगीता बुंदे और ऋषिधर तिड़के के तौर पर हुई है. घायलों को औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में ले जाया गया है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:24 PM IST