दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला, आठ बुरी तरह घायल - road accident in maharashtra in kamothe

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. इसके अलावा आठ लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से गाड़ी का ड्राइवर फरार है. जानें क्या है पूरा मामला.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 22, 2019, 2:23 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ. यहां पनवेल के पास कामोठे इलाके में दिन-दहाड़े एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हैं.

CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो

आपको बता दें, हादसे के बाद से गाड़ी का ड्राइवर फरार है. इस हादसे में सार्थक चौपड़े और वैभव गुर्व की मृत्यु हो गई है. वहीं आठ लोग घायल हैं.

हादसे का शिकार हुए लोगों को MGM अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन की हालत नाजुक है.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 15 घायल

बता दें, ये हादसा कामोठे इलाके के सेक्ट-6 में उस वक्त हुआ, जब वहां लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सड़क पर निकले हुए थे. इस वजह से यहां लोगों की भीड़ अधिक थी.

चार पहिया वाहन ने कुल चार गाड़ियों को टक्कर मारी. इसमें एक बाइक और एक स्कूल बस को भी क्षति पहुंची है. CCTV में कैद हुई इस घटना की तस्वीर ने सबका दिल दहला कर रख दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details