औरंगाबाद/पटना : देश में सड़क दुर्घटानाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल दस लोगों की मौत हो गई. पहली घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना राजमार्ग पर हुई और दूसरी बिहार के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर राजमार्ग पर.
महाराष्ट्र में हुई घटना में एक कार और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर होने के कारण चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
दूसरी ओर बिहार के सीतामढ़ी जिले की घटना में पिकअप वैन और ऑटो में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया.
पढ़ें-मुंबई-पुणे हाइवे पर हादसा : 13 स्कूली छात्र समेत तीन शिक्षक बुरी तरह घायल
कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार तड़के सुबह कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ. घने कोहरे के कारण पिकअप वैन चालक सामने से आ रहे ऑटो को नहीं देख पाया और पिकअप वैन उससे टकरा गई. घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया.
पूर्व विधायक रामसूरत राय का बयान हादसे की सूचना मिलने पर औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को सड़क पर चलते समय अधिक ध्यान देना चाहिए.
घटाना के बाद से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर रखा है, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर यातायात पूरी तरह से ठप है.
असम
राज्य में मंगलवार रात से अब तक तीन अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मंगलवार की रात हुई, जिसमें एक कार ने नियंत्रण खो दिया और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दूसरी घटना में एक ट्रकने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. तीसरी घटना में भी एक ट्रक से टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई.