दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में सड़क हादसा, महिलाओं-बच्चों समेत 11 की मौत - gujarati news

गुजरात के कच्छ में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब एक ट्रक और वाहन की टक्कर हो गई. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों के साथ 11 लोग मारे गए हैं. अधिकतर मृतक मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 15, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 9:33 PM IST

गांधीनगर/भुज: गुजरात के कच्छ जिले में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भुज तालुका में मनकुवा गांव के पास भुज-नखातराना राजमार्ग पर हुए हादसे में छह अन्य घायल हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश के दौरान एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

गुजरात में सड़क हादसा

उन्होंने कहा कि भुज में एक मंदिर में दर्शन के बाद पीड़ित अपने घर लौट रहे थे. इनमें से अधिकतर मूल रूप से निकटवर्ती मध्य प्रदेश के निवासी थे.

पढ़ें:अहमदाबाद में झूला टूटने से दो लोगों की मौत, 27 अन्य घायल

मनकुवा पुलिस थाने के निरीक्षक वाई बी राना ने कहा, 'पीड़ित जहां लखपत के निकट माता नो मध के मंदिर में दर्शन के बाद भुज लौट रहे थे वहीं ट्रक लखपत की तरफ जा रहा था.'

उन्होंने कहा, 'इस हादसे में पांच पुरुष, तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य जख्मी हो गए. वे सभी ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे. ये लोग मध्यप्रदेश के दिहाड़ी मजदूर थे.'

राना ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 15, 2019, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details