जयपुर : राजस्थान में बूंदी जिले के कोटा-दौसा हाईवे पर गुरुवार को बाइक और साइकिल सवार में टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साइकिल चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर बलकासा रेलवे फाटक के समीप हुआ, जहां अमृत जाटव (30) और सोनू कुमार (25) निवासी मोहनपुरा जिला करौली बाइक से कोटा की ओर जा रहे थे. इस दौरान सामने से गलत साइड पर साइकिल से आ रहे श्रवण कुमार (45) ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क से दूर जा गिरी.
दुर्घटना में बाइक चालक अमृत को गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सोनू घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कोटा के एमबीएस चिकित्सालय भर्ती करवाया गया था. जहां शुक्रवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढे़ं :-लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में करीब 200 श्रमिकों ने जान गंवाई : एनजीओ
मृतक अमृत के परिजनों ने बताया कि अमृत और सोनू दोनों बुधपूरा डाबी में पत्थर की खानों में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से दोनों गांव लौटे हुए थे. लेकिन फैक्ट्री मालिक का फिर से बुलावा आने पर वे वापस जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक अमृत अपने माता-पिता की एकलौती संतान था, जो शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं.