बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुर जिले में आज सुबह भीषण हादसा हुआ. यहां एक बस और वैन की टक्कर हो गई. इस वजह से वाहनों में आग लग गई और जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत हो गई.
कर्नाटक : बस और वैन की खतरनाक टक्कर, जिंदा जलकर मरे तीन लोग - तुमकुर में बस और ओमिनी वैन में टक्कर
कर्नाटक के तुमकुर के पास एक बस और वैन में टक्कर हो गई है. इस वजह से वाहनों में आग लग गई और तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. अपडेट जारी है...
![कर्नाटक : बस और वैन की खतरनाक टक्कर, जिंदा जलकर मरे तीन लोग ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5587955-thumbnail-3x2-acci.jpg)
सांकेतिक चित्र
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचना नहीं हो पाई है.
अपडेट जारी है...