दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, चार घायल - कानपुर में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डंपर और टेम्पो की भीषण टक्कर में दो मासूम समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

road accident in kanpur
कानपुर में सड़क हादसा

By

Published : Jun 27, 2020, 7:33 AM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक टेम्पो को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दो बच्चे और महिला शामिल है.

घाटमपुर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ. टेम्पो में चालक समेत 10 लोग सवार थे. आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

घाटमपुर के रामपुर गांव निवासी टेम्पो ड्राइवर प्रेम नारायण सवारियों को बैठाकर घाटमपुर से कानपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. तभी फायर ऑफिस के पास सामने से आ रहे डंपर ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो गड्ढे में जाकर पलट गया. सवारियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और टेम्पो से सभी को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला.

पढ़ें-विशेष :क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, जानें वज्रपात से जुड़े रोचक तथ्य

दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि एक महिला ने हैलेट हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में टेम्पो चालक की भी मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद डंपर ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details