दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, सात की मौत, 25 घायल - rajori accident in rajouri

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

राजौरी में सड़क हादसा

By

Published : Aug 25, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:26 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में आज क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में एक नाबालिग समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

राजौरी में सड़क हादसा

रजौरी के जिला विकास आयुक्त एजाज असद ने बताया कि पुंछ से शरदा शरीफ जा रहा टेम्पो ट्रेवलर थाना मंडी इलाके में करीब डेढ़ बजे 800 मीटर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि मोड़ पर वाहन के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है.

असद ने बताया कि हादसे में चार महिलाओं और एक नाबालिग बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

पढ़ेंःअरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से 11 घायलों को विशेष इलाज के लिए जम्मू स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसी) भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शेष 14 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक दंपत्ति भी शामिल है, जिसकी पहचान मोहम्मद पजीर (40) और उसकी पत्नी सफीना (33) के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की पहचान चार साल के अब्दुल कयूम, मोहम्मद राशिद (50), मानशा बेगम (60) मसरत बी (20) और कनीजा बी (45) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मालमे की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details