दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, 27 घायल - भीषण सड़क हादसा गुजरात

गुजरात के बनासकांठा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 27 घायल हो गए.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 7, 2019, 11:26 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात में मंदिरों के शहर बनासकांठा में एक टूरिस्ट बस का ब्रेक फेल हो जाने से एक ही परिवार की आठ महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.

सूत्रों ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने के बाद यह पलट गई. घायलों को पालनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हुई. बस में सवार लोग बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बडगाम तालुका (तहसील) के गांव भाल लौट रहे थे.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

रूपाणी ने बनासकांठा जिला प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details