श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस दुर्घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को डोडा के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. राहत-बचाव कार्य जारी है.
जम्मू-कश्मीर: मिनी बस हादसे में पांच लोगों की मौत, 11 घायल - road accident in doda
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और ग्यारह लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
डोडा में मिनी बस हादसा
डोडा में बड़ा हादसा हुआ है. एक बस दुर्घटना में तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि डोडा से 37 किलोमीटर दूर पियाकुल के पास यह हादसा हुआ. इलाके के एसडीपीओ ने बताया कि इस बस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है.
खबरों की माने तो यह मिनी बस थथरी से गंडोह जा रही थी. जब यह डोडा से 37 किलोमीटर दूर पियाकुल पहुंची, तो मेटाडोर भारी भूस्खलन की चपेट में आग गई और मलबे के नीचे दब गई.
Last Updated : Apr 24, 2019, 9:00 PM IST